ईदगाह पर हज़ारों लोगों ने की ईद उल फितर की नमाज़
देश मे अमन शांति को ईदगाह इमाम ने कराई दुआ
मुस्लिम समुदाय ने एक दूसरे को गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद
दरअसल आपको बता दे की रमज़ानुल मुबारक के पवित्र माह के खत्म होने के बाद मुस्लिम समुदाय ने ईद उल फितर का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया सुबह से ही ईद की नमाज़ को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने ईद की नमाज की तैयारियां में लग गए थे जैसे ही नमाज़ का वक़्त हुआ सभी ईदगाह की ओर रवाना होने लगे ईदगाह इमाम सुलेमान अशरफ ने ईद की नमाज़ अदा कराई उसके बाद खुतबे के लिए लोग सुकून से बैठ गए । खुतबे के बाद देश मे अमन शांति की दुआ हुई दुआ हज़ारों लोगों ने आमीन कहा सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा।