उपासना अस्पताल मे डॉ मुकेश रायज़ादा क़े अस्पताल परिसर मे निशुल्क स्वास्थ्य हेल्थ कैंप लगाया गया.. स्वास्थ्य शिविर में 175 लोगों ने अपनाचेकअप कराया.
मुरादाबाद लाजपत नगर मे डॉ मुकेश रायज़ादा क़े अस्पताल परिसर मे निशुल्क स्वास्थ्य हेल्थ कैंप लगाया गया.. स्वास्थ्य शिविर में 175 लोगों ने अपनाचेकअप कराया…. इस केम्प के अंदर शुगर हृदय रोग एवं ब्लड प्रेशर फ्री किटनी चेकअप किए गए…
कैंप प्रभारी डॉक्टर मुकेश रायज़ादा ओपीडी फ्री रखी गई… ब्लड शुगर फ्री और जो भी प्रोफाइल हेल्थ थी वह सारे फ्री.. आम जनमानस में सेवा भाव से यह कार्य किया जा रहा है..
समाज में देखा जाता है कि कुछ लोग टाइम और पैसे की वजह से अपना हेल्थ चेकअप अपनी दवाई नहीं ले पाते हैं और उनको किस-किस तरह से गुजरना पड़ता है यह सारा सोचकर समाज सेवा की भाव से एक सपना साकार हो और आम पब्लिक आम गरीब और वे सहरा लोगों को उन तक दवा पहुंचे यह मेरा मकसद आज जिस तरह से हाईटेक हाई प्रोफाइल जमाने में लोग एक दूसरे के प्रति किस तरह से भावना लगते हैं जीवन में वही सबसे बड़ा सपना होता है जो किसी को सहायता करें ईश्वर भी उसे खुश रहता है
हर महीने पहले हफ्ते में यह केम्प टाइमपर लगता है अब अगले महीने की 7 जुलाई को कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी सेवाएं निशुल्क दी जाएंगे जितने भी चेकअप ब्लड चेकअप या हार्ड चेकअप जो भी किया जा रहे हैं सब निशुल्क किया जा रहे हैं मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है
इस केम्प मेडॉ मुकेश रायजादा गुड्डू कुमार सागरशिवा गुप्ता.. राजकुमार.. राजवीर.. संजीव.. ललित रायज़ादा काफ़ी संख्या मे सहयोग किया………मानसिक स्वास्थ्य केम्प उपासना अस्पताल लाजपत नगर मे संचालित किया जाता है। जहां रोगियों की काउंसलिंग की जाती है। तनाव से बचने के बारे में जानकारी दी जाती है। काम के तनाव व बिना आराम किए काम करने वाले मानसिक रोगी होते जा रहे हैं। सिर में दर्द होना, नींद नहीं आना भी शुगर चैकप.. तनाव… गबराहट..मानसिक रोग की निशानी है। इसका समय से इलाज कराकर रोगी पूरी तरह से ठीक हो सकते हैं। प्रत्येक महा क़े शुरू हफ्ते में शिविर लगाया जाता है और नए रोगियों की जांच करने के साथ नए व पुराने सब हीं तरह क़े शुगर रोगी…
ब्लड प्रेशर रोगी..मानसिक रोगियों फ्री चेकअप किया जाता है..कराया जाता है। आज के शिविर में 175 रोगियों परीक्षण फ्री ओपीडी रखी गई चेक अभी किए गए कराया गया। शिविर में डा. मुकेश रायज़ादा ओर अस्पताल टीम ने पूरा सहयोग किया रोगियों का इलाज किया।