संभल में बोले सीएम योगी.
……लोकसभा संभल कैला देवी मंदिर परिसर में जनसभा को संबंधित करने के लिए सीएम योगी के साथ एमपी के cm मोहन यादव चुनावी जनसभा सभा को संबोधित किया
.एक तरफ भव्य राम मंदिर बना और दूसरे तरफ माफिया डॉन और बदमाशों की राम-राम सत्य हुई….भारत की जय जयकार भारत माता की जय जयकार बोलने में गुरेज रखते हो.. बोलना वंदे मातरम् बोलना…संविधान के प्रति प्रेम न होना ऐसे लोगों का संसद में क्या काम और ऐसे लोग देश में भी रहने का अधिकार नहीं… .
.
… समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर बरसे यह दोनों ऐसे हैं जिनके हाथ में कोई ट्रैक्टर दे दे और वह किसी को भी चढ़ा सकते हैं…
….. देश में अगर कुछ होता है तो राहुल गांधी विदेश भाग जाएगा …..आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प लीजिए- सीएम
.. राहुल गांधी की पाकिस्तान में बैठे मंत्रीकरते हैं तारीफ……..विपक्ष हमसे हमेशा तारीख पूछता था.
…..अब तो अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया.
….7 साल में यूपी में दंगा नहीं, कर्फ्यू नहीं.
….कर्फ्यू का स्थान कांवड़ यात्रा ने ले लिया है…… जाति जनगणना जाति के आधार पर जातिवादों दंगे हो और जब दंगे होंगे तो उसका फायदा मुसलमान को देंगे….. 2014 चुनाव के बाद देश की सीमा सुरक्षित हुई है देश में आम गरीब सुरक्षित हुआ है देश आत्मनिर्भर हुआ है देश विकासशील की तरफ दौड़ा है यह सब मोदी जी की वजह से हुआ है भाजपा सरकार ने आत्मनिर्भर बनाया है…. कांग्रेस सपा का गठबंधन अनाड़ी के हाथों में ट्रैक्टर देना जैसा है यह किसी को भी टक्कर मार सकते हैं। भारत में राहुल की कोई तारीफ नहीं करता पाकिस्तान का मंत्री तारीफ करता है जब देश में संकट आएगा तो यह इटली भाग जाएगा। ……. योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में नए संभल की अपनी पहचान होनी चाहिए तीसरे चरण में संभल चुनाव में जीतकर भारत की एक नई पहचान और एक नए मोदी सरकार की आवास बुलंद करेगी 2014 के बाद दुनिया के अंदर भारत का सम्मान बड़ा है गुरु देश बना है सीमा सुरक्षित हुई है आतंकवाद और नक्सलवाद नियंत्रण हुआ है अगर आज कहीं देश में पटाखा फट जाए तो तुरंत पाकिस्तान सफाई देता है साहब मेरा हाथ नहीं है….सपा के लोग कहते थे कोई परिंदा भी अयोध्या में नहीं घुस पाएगा अब राम मंदिर भी बन गया और यह जय घोष भी हो रहा है श्री हरि विष्णु के अवतार महाराज कल की धाम एक नया स्वरूप देने का चुनाव समाजवादी पार्टी ने कहा था कि अयोध्या में परिंदा नहीं मार सकता लेकिन वहां तो नया भारत है भाई यहां खून की नदियां तो दूर मच्छर भी नहीं मार सकते देश में यह फिर विभाजन चाहते हैं पहले जातीय जनगणना करके अलग-अलग जातियों को अलग-अलग समूह बनाएंगे फिर जातियों को आपस में लड़ेंगे चुनाव ने भारत को आत्मनिर्भर और विकसित भारत के रूप में स्थापित करने का है परमेश्वर लाल सैनी एक सम्मान कार्यकर्ता है और तीसरे चरण चुनाव में इनको वोट देकर कामयाब बनाएं घर-घर जाकर कमाल का फूल खिलाए स्पीच एमपी केcm मोहन यादव बालकृष्ण गोपाल की जय जय मां कैला देवी की जय जय उत्तर प्रदेश के उत्तर प्रदेश बनाने वाले महंत योगी आदित्यनाथ की तारीफ की और मोदी योगी की में कानून व्यवस्था की तारीफ करते हुए भाजपा को वोट मांगे