ब्रेकिंग न्यूज़ सम्भल मुजम्मिल दानिश…
एक धर्म योगी दूसरा कर्म योगी तभी बनता राम राज्य…माध्यमिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार गुलाब देवी
…. भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय, एकता विहार कालोनी.सम्भल …………….. देश प्रधानमंत्री मोदी की तीसरी बार सरकार बनने को खुशी में डोल नगाड़ों के साथ हर्षोल्लास के साथ मिठाई वितरण किया गया……………….आज भी भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा में सबसे ज्यादा बहुमत जनता ने दिया है…. ….. हमे किसी भी हालत में देश को विश्व गुरु बनाने तक रातों दिन मेहनत करनी है हमारा कार्यकर्ता मातृभूमि के सम्मान के लिए कार्य करता है और करता रहेगा…….माध्यमिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार गुलाब देवी ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य का विषय है कि हमें देश में मोदी जी व प्रदेश में योगी जैसे धर्म व कर्म करने वालो के मार्गदर्शन में कार्य करने का मौका मिला है….
चुनावों में तो सीटों का कम ज्यादा चलता ही रहता है भारतीय जनता पार्टी की सरकार में 9 जून को यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं……..ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है