Mdtodaynewslive logo

कार व ई रिक्शा भयंकर भिड़ंत में 1 की मौत कार चालक मौका पाकर हुआ फरार

कार व ई रिक्शा भयंकर भिड़ंत में 1 की मौत     कार चालक मौका पाकर हुआ फरार

कार व ई रिक्शा भयंकर भिड़ंत में 1 की मौत

 

कार चालक मौका पाकर हुआ फरार

पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पीएम को भेजा

दरअसल आपको बतादें की सदर कोतवाली क्षेत्र नुरियो सराय में कोल्ड स्टोरेज के पास एक आर्टिका कार ने ई रिक्शा चालक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे ई रिक्शा चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया जब इस दुर्घटना को राहगीरों ने देखा तो वो मदद को दौड़ पड़े और घायल ई रिक्शा चालक को एम्बुलेंस की मदद से सम्भल के जिला अस्पताल भेज दिया पर वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जैसे ही ई रिक्शा चालक की मौत की खबर उसके परिजनों को मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया और सभी का रो रोकर बुरा हाल हो गया और उधर कार चालक मौका पाकर फरार हो गया फिलहाल कार की पहचान के पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है फिलहाल मृतक के परिजनों ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है बतादें की मृतक ई रिक्शा चालक थाना हयातनगर के कमालपुर का निवासी बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में कर पीएम को भेजा है और आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

 

सदर कोतवाली के नुरियो सराय की घटना

Mdtodaynewslive
administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *