खाटू श्याम भगवान के पैदल दर्शन करने निकले दो युवा भक्त संभल से जगह-जगह पर हो रहा स्वागत
चंदौसी मार्ग पर पहुंचे वहा दोनों दीपक यादव प्रमोद यादव का श्रद्धालुओं का स्वागत
संभल रुदयान गांव से बरेली आंवला खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए पैदल रवाना हुए दोनों लोगों का स्वागत रास्ते में जगह-जगह हो रहा है जहां पर आज वह चंदौसी मार्ग पर पहुंचे वहा दोनों दीपक यादव प्रमोद यादव का श्रद्धालुओं का स्वागत हुआ है
सत्य प्रकाश यादव एडवोकेट द्वारा और पीयूष द्वाराजहाँ स्वागत हुआ है मनोना धाम खाटू श्याम जा रहे हैं
आंवला बरेली खाटू श्याम के दोनों भक्तों ने देश की एकता अखंटता के लिए प्रार्थना की और आंवला बरेली में जाकर भगवान खाटू श्याम के दर्शन करेंगे
यह दोनों पदयात्रा कर कर अपनी मनोकामना पूरी करेंगे