थाना नखासा के रायसत्ती मे पारिवारिक रंजिश के चलते नंद व भाभी में जमकर हुई मारपीट
आरोप लगाते हुए दी तहरीर
पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
दरअसल आपको बता दे कि थाना नखासा क्षेत्र के रायसत्ती पर नंद व भाभी में पारिवारिक रंजिश के चलते विवाद हो गया नंद व भाभी में मामूली नोंक-झोंक के बाद जमकर मारपीट हुई तो वही दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुएतहरीर दे डाली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मारपीट के आरोप में नंद व भाभी को गिरफ्तार कर सदर एसडीएम कोर्ट पेश किया दोनों के खिलाफ 50000 के मुचलकों द्वारा पांबन्द किया गया तो वही हिदायत देते हुए कहा कि आइंदा विवाद हुआ तो जेल भेज दिया जाएगा