*स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत वीनस शुगर मिल के खेल मैदान में प्रशासन एकादश एवं मीडिया एकादश के बीच क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन।*
*प्रशासन एकादश 2 मैचों की श्रंखला में 2- 0 से रह विजयी*
*लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिक से अधिक मतदाता करें मतदान… पुलिस अधीक्षक*
*सम्भल यूपी डेस्क
जिलाधिकारी ने कहा कि 07 मई को अधिक से अधिक संख्या में मतदाता घर से निकलकर मतदान करें ताकि हमारा लोकतंत्र और अधिक मजबूत हो सके। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मैच का उद्देश्य सभी जनमानस को 07 मई को होने वाले मतदान में ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाग करने के लिए जागरुक करना है
स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा जागरुक करने के लिए तथा 18 वर्ष की आयु एवं उससे ऊपर के युवा एवं सभी मतदाता लोकतंत्र को अपने मतदान के माध्यम से मज़बूत कर सकें इसके लिए आज वीनस शुगर मिल मझावली( बहजोई- चंदौसी रोड़) के खेल मैदान में प्रशासन एकादश एवं मीडिया एकादश के बीच 02 मैचों की फ्रेंडली श्रृंखला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम मैच 20-20 ओवरों का एवं द्वितीय मैच 12-12 ओवरों का रहा । प्रशासन एकादश की तरफ से कप्तान की भूमिका जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं उप कप्तान की भूमिका पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा निभाई गयी जबकि मीडिया एकादश की तरफ से कप्तान की भूमिका जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार एवं उप कप्तान की भूमिका जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर द्वारा निभाई गयी। प्रथम मैच में मीडिया एकादश द्वारा 114 रन बनाए गए प्रशासन एकादश द्वारा यह मैच 7 विकेट से जीत लिया गया जबकि द्वितीय मैच में प्रशासन एकादश द्वारा 126रन बनाए गए तथा मीडिया एकादश को 26 रन से द्वितीय मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस प्रकार प्रशासन एकादश द्वारा यह श्रंखला 2- 0 से जीत ली गयी।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने मैच जीतने के उपरांत मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए आज प्रशासन एकादश एवं मीडिया एकादश का फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि इस मैच के माध्यम से सम्भल के सभी मतदाताओं को जागरूक किया जा सके जनपद में 07 मई को तीसरे चरण के अंतर्गत मतदान है उसके लिए मतदाताओं को हम जागरूक करना चाहते हैं मतदाताओं से अपील करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि 07 मई को अधिक से अधिक संख्या में मतदाता घर से निकलकर मतदान करें ताकि हमारा लोकतंत्र और अधिक मजबूत हो सके। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मैच का उद्देश्य सभी जनमानस को 07 मई को होने वाले मतदान में ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाग करने के लिए जागरुक करना है। पुलिस अधीक्षक ने जनपद के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि 07 मई को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करें ताकि लोकतंत्र को मजबूती मिल सके।
मैच में प्रशासन एकादश की ओर से अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा एवं क्षेत्राधिकारी बहजोई दीपक, खंड विकास अधिकारी असमोली अजित सिंह एवं नायब तहसीलदार चंदौसी दीपक जुरैल ने भी प्रतिभाग किया। जबकि मीडिया एकादश की तरफ से राघवेंद्र शुक्ल, धर्मेंद्र सिंह, सनी गुप्ता, नितिन,गजेंद्र, अवधेश ,हिमालय शर्मा, अंकित ने प्रतिभाग किया।