लोकसभा चुनाव 2024 में जनपद की सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग व सकुशल मतदान कराने में होमगार्ड के जवानो की अहम भूमिका होती है इसी को लेकर आज सम्भल के नगर पालिका परिषद के सभागार में एक होमगार्ड के जवानों की एक मीटिंग आयोजन हुआ मीडिया से बात करते हुए मंडलीय कमांडेंट ने कहा कि ड्यूटी के दौरान पूरी ईमानदारी, निष्ठा से कार्य करते हुए विभाग की छवि के साथ ही स्वयं की छवि को बेहतर बनाने की कोशिश करनी होगी।
इस दशा में हर स्तर पर सतर्कता बरतने की आवश्यकता है साथ ही उन्होंने बताया कि हम अपने विभाग को और अच्छे से ड्यूटी करने के लिए मीटिंग के माध्यम से करने को प्रेरित कर रहें हैं और तीसरे चरण के लिए यहाँ 2300 जवान और आ रहे हैं
उनके आवास की व्यवस्था और अच्छे से अच्छे करने के लिए हम लोग सबके साथ मीटिंग कर यह बता रहे हैं कि किसी के साथ किसी भी तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए सारे लोग आगे आकर तैयारी करें।