सम्भल की जनता ने गर्मजोशी से किया ज़िया उर रहमान का स्वागत
मतगणना स्थल से कड़ी सुरक्षा में अपने आवास पहुंचे ज़िया उर रहमान
आतिशबाजी कर समर्थकों ने मनाई जीत की खुशी
दरअसल आपको बतादें कि देश के सबसे बड़े लोकतंत्र का चुनाव मतगणना होने के बाद समाप्त हो गया सभी प्रत्याशियों के किस्मत का पिटारा खुला किसी के हिस्से में जीत तो किसी के हिस्से में हार आई। जीतने वालो में खुशी की लहर और हारने वालों में मायूसी दिखी। बतादें की सपा के प्रत्याशी ज़िया उर रहमान की जीत की खबर जैसे ही समर्थकों को हुई तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गई और ज़िया उर रहमान के आवास पर जमा होने लगे सभी ने बड़ी ही गर्मजोशी से जिया उर रहमान का स्वागत किया।