सम्भल के मोहम्मद आरिश ने नीट परीक्षा को किया क्वालीफाई
बेटे की कामयाबी पर खुशी में झूमा सारा परिवार,
720 में से 662 अंक पाकर आरिश ने किया शहर का नाम रोशन
दरअसल आपको बतादें कि देशस्तरीय नीट परीक्षा में मध्यम वर्ग परिवार के बेटे ने अपनी मेहनत के दम पर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर परिवार व शहर का नाम रोशन किया है। बेटे की इस कामयाबी पर सारा परिवार खुशी से झूम उठा और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। दीपा सराय निवासी सरताजुल इस्लामके पुत्र मोहम्मद आरिश ने नीट की परीक्षा देकर 720 में 662 अंक प्राप्त कर ऑल इण्डिया काउंसलिंग अच्छी रैंक हासिल की है। मोहम्मद आरिश की इस कामयाबी पर उनका समस्त परिवार खुशी से झुम उठा। इतना ही नहीं परिचितों व आसपास के लोगों ने घर पहुंचकर आरिश का उत्साह बर्धन किया। वहीं आरिश के परिवार ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।