आज कस्बा सम्भल के हल्लू सराय में आयोजित सी.आर.पी.एफ के जवान शहीद अमित कुमार की श्रद्धांजलि सभा में पुलिस अधीक्षक जनपद सम्भल कुलदीप सिंह गुनावत तथा सी.आर.पी.एफ कमांडेंट रामपुर प्रहलाद पासवान द्वारा शहीद के त्याग व बलिदान को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तथा शहीद की पत्नी पुष्पा और पुत्री दीक्षा को सम्मानित किया।
साथ ही शहीद के परिजनों / प्रियजनो को साहनुभूति देते हुए सांत्वना दी गयी व भविष्य में सम्भल पुलिस विभाग द्वारा हर सम्भव मदद दिये जाने का भरोसा दिलाया गया ।