सम्भल मुजम्मिल दानिश…
.ईद उल ज़ुहा के सिलसिले में पुलिस ने क्या फ्लैग मार्च. ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी और निरीक्षण …..
ईद उल जुहा बकरीद के सिलसिले में पुलिस प्रशासन ने किया फ्लेग मार्च..
.सुबह 6 बजे से पुलिस के जवान रहेंगे तैनात
…..आसामाजिक तत्वों पर रहेगी कड़ी नजर
…..सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों पर रहेगी कड़ी नजर.. एसपी कुलदीप सिंह गुनावत… ए एसपी श्रीश चंद्र… co सदर अनुज चौधरी… सहित कई थानों की पुलिस रही मौजूद….
.सम्भल…….एसपी कुलदीप सिंह गुनावत l…बकरीद पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। शहर में किसी तरह का कोई मामला पेश नहीं आए इसको लेकर खुद शहर के एसपी फ्लैग मार्च निरीक्षणओर मॉनिटरिंग कर रहे।…..प्रशासन ने लोगों से ईद ईद-उल-जोहा (बकरीद) को आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील भी की है……संभल डीएम मनीष बंसल के आदेश पर जनपद में लगी धारा 144….. 17 जून से 19 जून तक लागू….. ईद उल जुहा बकरीद के सिलसिले पर शहर में शांति भंग व्यवस्था न हो…
.. संभल अति संवेदनशील इलाका है इसको देखते हुए उठाया कदम….खुले में कुर्बानी करने से सांप्रदायिक तनाव फैलने का अंदेशा है….आसामाजिक तत्वों द्वारा शांति भंग ना हो….. जनपद में कानून व्यवस्था में कोई सेंध न लगे….