केमिस्ट एसोसिएशन ने मतदान करने को दिलाई शपथ
शंकर चौराहे पर हुआ गरिमा पूर्ण आयोजन
समाज सेवियों ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा
दरअसल आपको बतादें कि नगर के शंकर इंटर कॉलेज चौराहे पर समाजसेवियों ने मतदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत 7 मई को मतदान करने का सामूहिक संकल्प लिया।
इस अवसर पर केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री अजय कुमार शर्मा ने कहा कि हम देश की सीमाओं पर शत्रु से युद्ध करने नहीं जा सकते परंतु मतदान के माध्यम से हम अपनी देशभक्ति का परिचय तो दे ही सकते हैं।
तहसीलदार रवि सोनकर ने शांतिपूर्ण वातावरण में निर्भीकता के साथ शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया। उन्होंने बिना किसी प्रलोभन के और बिना किसी धर्म जाति क्षेत्र भाषा भेद के स्वतंत्र मतदान करने की सभी को शपथ दिलाई। उन्होंने सभी जागरूक समाज से अपील की कि शत प्रतिशत मतदान करके संभल तहसील क्षेत्र का एक अच्छा रिकॉर्ड बनाये। शपथ लेने वाले मतदाता अपने हाथों में पहले मतदान फिर जलपान जैसे अनेक पोस्टर हाथों में लिए हुए थे और 7 मई को भारी संख्या में मतदान करने का सामूहिक संकल्प लिया।