Mdtodaynewslive logo

संभल से भाजपा कंडीडेट परमेश्वर लाल सैनी महिला टॉयलेट.. सोशल मिडिया वायरल

संभल से भाजपा कंडीडेट परमेश्वर लाल सैनी  महिला टॉयलेट.. सोशल मिडिया वायरल

मुरादाबाद:- *लेडीज़ टॉयलेट यूज़ करने से सोशल मीडिया पर वायरल हुए , भाजपा कंडीडेट*

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी जनसभा में शामिल होने आए संभल लोकसभा सीट से *भाजपा कंडीडेट परमेश्वर लाल सैनी द्वारा महिला शौचालय का प्रयोग करना उन्हें भारी पड़ गया है, क्योंकि टॉयलेट से निकलते हुए किसी व्यक्ति ने उनका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है,* इस वीडियो में परमेश्वर लाल से वीडियो बनाने वाले व्यक्ति से मामला रफा दफा करने और हाथ जोड़कर आगे बढ़ते हुए नजर आये है,,,,चुनावी समर के चलते अब भाजपा कंडीडेट कल से तेजी के साथ ट्रोल हो रहे है।

 

दरअसल कल दोपहर मुरादाबाद के बुद्धिविहार इलाके में मुरादाबाद और संभल भाजपा कंडिडेट के समर्थन में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक संयुक्त जनसभा को संबोधित करने पहुँचे थे, जहां पर पंडाल के बाहर महिलाओं के लिए अस्थाई टॉयलेट खड़े किये थे, जिन पर साफ तौर से महिलाओं के लिए लिखा भी गया था लेकिन

 

संभल से भाजपा कंडीडेट परमेश्वर लाल सैनी लघुशंका के लिए महिला टॉयलेट में चले गए, जिन्हें बाहर निकलते हुए हुए किसी कार्यकर्ता ने अपने मोबाइल से उनकी वीडियो बना ली और उनसे इस गलती के बारे जानने का प्रयास किया, लेकिन वो परिपक्व नेता जी की तरह हाथ जोड़ते हुए मंच की तरफ बढ़ते चले गए, निस्के चलते अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

Mdtodaynewslive
administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *