हिस्ट्रीशीटर अपराधियों ने खाई कसम, चुनाव में न गड़बड़ी करेंगे न ही किसी को करने देंगे
लोकसभा चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण मतदान के लिए संभल जनपद की पुलिस ने की अनूठी पहल
शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है यह खबर
दरअसल आपको बतादें की सदर कोतवाली परिसर में शहर के सभी हिस्ट्रीशीटर एक साथ जमा हो गए और
हिस्ट्रीशीटर अपराधियों ने कसम खाई कि हम चुनाव में न गड़बड़ी करेंगे न ही किसी को करने देंगे…. लोकसभा चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण मतदान के लिए संभल जनपद की पुलिस ने यह अनूठी पहल की है। हिस्ट्रीशीटर और अपराधी खुद चलकर थानों पर पहुंचे और वहां शपथ लेकर कहा कि वह चुनाव में गड़बड़ी नहीं करेंगे। यदि कोई दूसरा गड़बड़ी करता है तो उसकी सूचना पुलिस को देंगे।…..लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने में मददगार बनेंगे। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत की इस पहल की लोग चर्चा कर रहे हैं। और यह खबर शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।