यूपी क़े जनपद सम्भल विकास खंड की ग्राम ईसापुर सुनारी की गोशाला से मृतक गोवंश को ट्रैक्टर ट्राली में भर कर तालाब में फैंकने का वीडियो हुआ वायरल।
.एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ गो माता की पूजा कर रहा चारा खिलाकर गोमाता की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के आदेशों की प्रधान व सचिव खुलेआम धज्जियां उडा रहे हैं इसे लापरवाही कहे या दबंगई।
जबकि मुख्यमंत्री द्वारा गोवंश की रक्षा व देखरेख के लिए ग्राम पंचायतो में गोशालाओ का निर्माण करा है लाखो रुपए खर्च किए गये है जिससे की गोवंशीय कि ख्याल रखा जा सके। सरकार द्वारा गोशाला में केयरटेकर भी रखें गये है देखरेख के लिए जिन्हें सर मानदेय दे रही है।
सबसे बड़ा सवाल है की प्रधान व सचिव ने मृतक गोवंश को ट्रैक्टर ट्राली में भरवा कर किस के आदेश पर फैंका।
बाइट….प्रधान पति जितेंद्र सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि जो सोशल मीडियाi पर वायरल वीडियो हो रहा है वह कल का है और आज उसे गाय को गांव में दफन कर दिया गया है