400 का नारा खत्म… भाजपा के नेताओं के भाषण मेंघबराहट.. वैक्सीन से फोटो हटे … चौथा चरण भी इंडिया गठबंधन की मजबूती सामने आ रही समाजवादी पार्टी की
असमोली विधायक पिंकी यादव का बयान
ब्रेकिंग सम्भल मुजम्मिल दानिश…. समाजवादी पार्टी की असमोली विधायक पिंकी यादव संभल पहुंची. जिला अस्पताल में संभल सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत परिजनो से शोक व्यक्त किया ओर 19 लोग घायल जो जिला अस्पताल में भर्ती हैं उनसे मिलकर उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना उसके बाद मीडिया से बात करते हुए बताया जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार किया… संभल के प्रशासन को लताड़ा… 400 का नारा खत्म… भाजपा के नेताओं के भाषण मेंघबराहट.. वैक्सीन से फोटो हटे … चौथा चरण भी इंडिया गठबंधन की मजबूती सामने आ रही समाजवादी पार्टी की असमोली विधायक पिंकी यादव का बयान…..इन तीन चरणों में जनता ने खुद चुनाव लड़ा है और यह जाहिर हो गया है कि जनता जनार्दन समाजवादी पार्टी के साथ है आने वाली सरकार इंडिया गठबंधन की बनेगी….400 के पार का नारा अब बीजेपी ने बंद कर दिया इधर वैक्सीन से भी फोटो हट गया..
.भाजपा के नेताओं की बौखलाहट सीधी तोर पर भाषण से नजर आ रही है.. जनता ने जाता दिया है कि अब सरकार इंडिया गठबंधन की ही बनेगी…. तीसरे चरण में जिस तरह से संभल में प्रशासन ने अभरता की है तानाशाई की है वोटरों पर लाठी चार्ज की है मारपीट की है उनकी पर्चियां फटी है एक तरफ चुनाव निष्पक्ष चुनाव नहीं हुआ इस सिलसिले में चुनाव आयोग को संज्ञान लेकर सख्त.. सख्त कार्रवाई करनी चाहिए