खूंखार कुत्तों ने मासूम को नोच नोच कर किया लहू लहान
संभल। थाना हयात नगर क्षेत्र के सराय तीन मैं घर के सामने मोहल्ले के अन्य बच्चों के साथ खेल रहे मासूम छात्र पर खूंखार कुत्तों ने हमला कर नोच नोच कर लहू लोहान कर दिया सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मासूम को ओंकार कुत्तों से बचकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया
थाना हयातनगर क्षेत्र के सराय तीन राजा पुत्र मोहम्मद निवासी मंगलपुर सराय तीन निवासी छात्र मोहल्ले के ही एक सरकारी प्रमाण प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 3 का छात्र है रोज की तरह छात्र स्कूल गया लेकिन छुट्टी से पहले ही अपने अध्यापक से कुछ कहकर अपने घर को आ गया और मोहल्ले के ही अन्य बच्चों के साथ घर के पास खेलने लगा अचानक कहीं से एक खूंखार कुत्तों का झुंड उधर से आ गया और बच्चों के साथ खेल रहे छात्र राजा पर हमला कर कर नोच नोच कर लहू लोहान कर दिया मासूम राजा की जीत प्रकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए सूचना पर घायल के परिजन भी मौके पर पहुंच गए परियों ने घायल मासूम को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां मासूम वाला का उपचार चल रहा है तो वही लगातार कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है जिम्मेदार इस पर कोई अनजान देने को तैयार में शायद किसी अनहोनी का कर रहे हैं इंतजार