थाना नखासा के एक निजी मैरिज हाल के पासअज्ञात कारणों से आम के बाग में लगी आगफायर बिग्रेड की मदद से घण्टो में पाया आग पर काबू
थाना नखासा के एक निजी मैरिज हाल के पासअज्ञात कारणों से आम के बाग में लगी आगफायर बिग्रेड की मदद से घण्टो में पाया आग पर काबू
अचानक लगी आग से इलाके में मचा हड़कंप
दरअसल आपको बतादें कि थाना नखासा क्षेत्र के एक निजी मैरिज हाल के पास अज्ञात कारण से आम के बाग में आग लग गई जिससे इलाके में हड़कंप मच गया बतादें कि पूरा मामला थाना नखासा के दीपा सराय स्थित एक निजी मैरिज हॉल के पास बांस के पेड़ हैं और उसी के पास आम का बाग है किसी कारण अचानक बांस के पेड़ में आग लगी और देखते ही देखते वो आम के बाग तक जा पहुंची जिससे कई पेड़ जलकर खाक हो गए जब मोहल्ले वालों ने आग को लगता देखा तो आस पास अफरा तफरी का माहौल हो गया और फायर बिग्रेड को सूचना दी मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने घण्टो रेस्क्यू कर आग पर काबू पाया फिलहाल किसी भी तरह की कोई जनहानि की सूचना नही है ।