सत्संग में भगदड़ भगदड़ में सो लोग मारे दिल दहलाने वाली घटना वीडियो
MDTODAYNEWSLIVE.COM
यूपी का दिल दहलाने वाला हादसा हाथरस..इस हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है।
हर तरफ ना आंखें… मचा कोहराम खाैफनाक मंजर की दास्तां जिले के सिकंदराराऊ कस्बे के फुलरई गांव में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां साकार हरि बाबा का सत्संग चल रहा था। सत्संग समाप्त होने के बाद यहां से जैसे भी भीड़ निकलना शुरू हुई तो भगदड़ मच गई। भगदड़ में लगभग 100 लोगों की मौत की खबर है।
हालांकि यह आंकड़ा अभी बढ़ भी सकता है। मरने वालों में वृद्ध और महिलाओं के अलावा बच्चों की संख्या सबसे अधिक बताई गई है। हादसे के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं वे..मानव मंगल मिलन सद्भावना समिति की ओर से सत्संग का आयोजन सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव फुलरई में किया गया।
Oभोले बाबा के सत्संग को लेकर कई दिन से फुलरई में साफ सफाई बाबा के भक्त कर रहे थे….इस सत्संग में राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा सहित कई राज्यों के लोग आए थे। भीड़ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वाहनों की संख्या तीन किलोमीटर तक फैली हुई थी…..