Mdtodaynewslive logo

जल जीवन मिशन को लगा रहे वट्टा।गांवों में गहरे गड्ढे के चलते लगातार हो रहे हादसे।अधिकारियों की लापरवाही के चलते ठेकेदारों के होंसले बुलंद

जल जीवन मिशन को लगा रहे वट्टा।गांवों में गहरे गड्ढे के चलते लगातार हो रहे हादसे।अधिकारियों की लापरवाही के चलते ठेकेदारों के होंसले बुलंद

अधिकारी व ठेकेदार सरकार के जल जीवन मिशन को लगा रहे वट्टा।

—————————–

जल जीवन मिशन के द्वारा डाली गई पाइप लाइन के नही भरे गड्ढे

—————————-

गांवों में गहरे गड्ढे के चलते लगातार हो रहे हादसे।

—————————-

पानी की एक एक बूंद को तरस रही टूटियां,कही टूटियो को तरस रहे पाइप।

————————–

संभल बहजोई सरकार द्वारा चलाई जा रही जल जीवन मिशन का मतलब है हर घर जल योजना प्रत्येक गांव में चाहे बह गरीब हो या फिर अमीर सरकार का उद्देश्य है कि हर घर में हो पानी की व्यवस्था।

परन्तु संबंधित अधिकारी व कर्मचारी, ठेकेदार सरकार की इह योजना को वट्टा लगा रहे है, कहीं टंकी नही बनी,कही पाइप लाइन नही बिछी,कही फिटिंग नही हुई, ख़ास बात जहां पीनी चालू किया गया बहा प्रेशर नही रास्तों में पानी लिंकेज हो रहा है और जहां फिटिंग हुई है वहा टूटियां नही लगी फिटिंग किये पाइप जमीन पर पड़े है और पानी की एक एक बूंद को तरस रहे हैं।

ठेकेदारों द्वारा गांवों में जो पाइप लाइन बिछाई गई है उनके लिए खोदे गये गड्डे आज तक नहीं भरे जा सके आये दिन उसमें मोटरसाइकिल गिर जाती है और चालक चोटिल हो जाते हैं यही नही चार पहिया वाहन गड्ढों में फस जाते हैं और उनमें काफी नुकसान हो जाता है कुछ रास्ते ऐसे भी हैं जहां पैदल निकलना दुश्वार हो गया है।

  • इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को कई बार अवगत भी कराया है परन्तु समाधान कुछ नहीं अधिकारियों की लापरवाही के चलते ठेकेदारों के होंसले बुलंद होते जा रहे है।

ऐसे ही अधिकारी सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहे और उसका शीधी असर सरकार पर पड़ता है क्योंकि जनता अधिकारियों को नही सरकार को कोसती है।

आखिरकार जल जीवन मिशन के ठेकेदारों के कारनामों से जनता को कब मिलेगी राहत अगर जिलाधिकारी इसकी बारीकी से इसकी जांच कराए तो सभी मांजरा सामने आजाएगा।

बारिश के चलते रहागीरो को पता ही नहीं चलता कि गड्डा कहां है और हादसे का शिकार हो जाते है।

Mdtodaynewslive
administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *