Mdtodaynewslive logo

संभल यूपी पुलिस भर्ती में पेपर लीक का दावा करने वाले ठगो पर गिरी गाज़… तीन नटवरलाल गिरफ्तार. .

संभल यूपी पुलिस भर्ती में पेपर लीक का दावा करने वाले ठगो पर गिरी गाज़… तीन नटवरलाल गिरफ्तार.  .

संभल डॉ मुजम्मिल दानिश स्टोरी …संभल यूपी पुलिस भर्ती में पेपर लीक का दावा करने वाले ठगो पर गिरी गाज़… तीन नटवरलाल गिरफ्तार.

.

एंकर.. जनपद संभल से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां तीन नटवरलालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है…पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट कराने के नाम पर ठगी करने वाले अपनी पहचान वाले और झूठा झांसा देखकर कर रहे थे यह पूरी षड्यंत्र…पुलिस भर्ती का पेपर पांच लाख रुपए में मिलने का दावा किया और कहा कि तुम्हारे साथ कोई और भी भर्ती देख रहा हो तो उसे तैयार कर लो। इसके बाद मोहित ने यह बात अपने परिवार वालों को बताई तो इसकी सूचना तत्काल डायल 112 के माध्यम से पुलिस को दी गई।

 

 

  1. पुलिस ने प्राथमिक तौर पर जांच पड़ताल की और तीन लोगों को हिरासत में ले लिए, जिनसे पूछताछ की गई तो पाया कि रामभजन के अलावा उसके दो अन्य साथी योगेश और प्रवीण कुमार भी पेपर लीक करने के बहाने पांच लाख रुपए की मांग करते हुए अफवाह फैला रहे हैं।पुलिस के अनुसार तीनों से पूछताछ की गई और उनके मोबाइल नंबर के साथ-साथ इंटरनेट मीडिया संबंधी अकाउंट भी खंगाले गए लेकिन कहीं पर प्रथम दृष्टया कोई ऐसा साक्ष्य नहीं मिला, जिसमें कहीं से कोई पेपर लीक हुआ हो।पुलिस ने तीनों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 318 (4) और उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 की धारा11/13 के अंतर्गत दर्ज की है। बाइट….एसपी कुलदीप सिंह गुनावत
Mdtodaynewslive
administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *