- सदर कोतवाली स्थित जिला अस्पताल का नेशनल असेसमेंट सर्वे किया गया। दिल्ली से आई टीम ने मैटरनिटी विंग का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। साथ ही कमियों में सुधार के लिए निर्देश दिये।
दरअसल आपको बतादें कि आज दिल्ली से पहुंची नेशनल असेसमेंट सर्वे की दो सदस्यीय टीम ने जिला अस्पताल के मैटरनिटी विंग, ओपीडी व एचडीयू वार्ड का परीक्षण किया।
साथ ही टीम ने मानकों के अनुसार पूरी विंग में सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही नर्सिंग स्टॉफ और ड्यूटी डॉक्टर से जानकारियां ली और आवश्यक निर्देश दिए।
इसके बाद उन्होंने मरीजों को बैठने की व्यवस्था, डॉक्टर्स रूम, गैलरी, वार्ड, एचडीयू वार्ड के साथ ही लेवर रूम और प्रसव के बाद भर्ती रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने रिकार्ड को भी देखा। गर्भवति महिलाओं के साथ ही बच्चों के पूरे रिकार्ड का बारीकी से परीक्षण किया। इसमें मिली कमियों को दूर करने और बेहतर व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए बतादें की नेशनल असेसमेंट का यह सर्वे दो दिन चलेगा।