ऐसे भी होते हैं ऑफिसर
डॉ मुजम्मिल दानिश संभल
सड़क पर तड़प रहे थे बुजुर्ग तभी देवदूत बनकर पहुंचे sp कृष्ण कुमार बिश्नोई अपनी एस्कॉर्ट की गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल
SP की मानवीय संवेदनाओं की तस्वीर पेश की वीडियो हुआ वायरल,
संभल जहां हर रोज सड़कों पर अनगिनत घटनाएं घटती रहती हैं, वहां एक घटना ने मानवीयता की मिसाल पेश की है। बहजोई रोड भवन गांव के नजदीक में एक गंभीर सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग को देख कर भेजा अस्पताल
बहजोई सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवारी बुजुर्ग व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल हो गया एसपी ने अपनी गाड़ी रोक कर तुरंत की सहायता अपनी एस्कॉर्ट की गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल
संभल से अपने कार्यालय बहजोई जाते वक्त भवन के नजदीक एक भेजो की तरफ से मोटरसाइकिल सवाल आ रहा था संभल की तरफ से कर अचानक दोनों टकरा गई मोटरसाइकिल सवारबुजुर्ग गिर गये और गंभीर घायल हो गया
संभल की तरफ से एचपी की बिश्नोई जा रहे थे यह हादसा देखकर रुके और तुरंत बुजुर्ग को अपनी गाड़ी एस्कॉर्ट से अस्पताल भिजवाया
मानवीय संवेदना दिखाते हुए सड़क हादसे में घायल बुज़ुर्ग को देखकर रूक गए। तुरंत लग्जरी वाहन से उतरते हुए एसपी कृष्ण बिश्नोई ने घायल बुजुर्ग को भेजा
मौके से जा रहे sp कृष्ण कुमार द्वारा तुरन्त ही अपनी गाड़ी को रोककर बुजुर्ग से कुशलक्षेम जाना
एसपी ने तुरंत अपनी एस्कॉर्ट की गाड़ी से बुजुर्ग व्यक्ति को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।
यह सब हादसा एक राहगीर ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया
तत्तपश्चात मौके से निश्चित कार्यक्रम को रवाना हुए । यह सड़क हादसा यह सड़क हादसा बहजोई के गांव भवन के नजदीक हुआ
संभल एसपी के इस पहल पर हम यही कहेंगे कि। सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद के लिए तुरंत आगे आएं। आपकी एक छोटी-सी मदद किसी की जान बचा सकती है और एक परिवार को टूटने से बचा सकती है।’
डॉ मुजम्मिल दानिश संभल